हेमा मालिनी ने खेत में की ट्रैक्टर की सवारी

2019-04-05 234

मथुरा. बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल और भाजपा सांसद हेमा मालिनी शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान अचानक एक खेत में पहुंच गईं। वहां  उन्होंने ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया। इससे पहले हेमा मालिनी का गेहूं काटते हुए वीडियो भी सामने आया था।



 





आलू किसानों से ली फसल की जानकारी

हेमा मालिनी को भाजपा ने मथुरा सीट से दोबारा टिकट दिया। यहां दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होंगे। शुक्रवार को हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के लिए मांट क्षेत्र पहुंचीं। यहां किसान अपने खेतों से आलू निकाल रहे थे। यह देख हेमा ने अपना काफिला रोक दिया और किसानों से मुलाकात करने खेत में पहुंच गईं। यहां उन्होंने न केवल खेत से आलू बीने, बल्कि वहां खड़े ट्रैक्टर पर सवार होकर उसे चलाने का प्रयास किया।

Videos similaires